top of page
> Rules and regulations for Kalyanak Tap
1. इस तप में सभी उम्र के श्रावक श्राविका और बालक बालिकाए जुड़ सकते हैं।
2. यसभी कल्याणक की कम से कम 20 माला उसी दिन गिननी होगी (अगर कम गिनी हो तो बाकी माला दुसरे दिन ही पूरी करे )
3. कल्याणक के दिन जिनपूजा, चैत्यवंदन / गुरुवदंन और ज्यादा से ज्यादा सामायिक करे।
4. शक्य हो तो ज्यादा से ज्यादा धार्मिक अभ्यास करे |
5. श्री सीमंधरस्वामी का जिस दिन कल्याणक है उस दिन अन्य 20 विहरमान तीर्थकरों के वही कल्याणक है। उस हिसाब से उनका भी उसी दिन जाप करे याने आप 20 + 20 माला भी गिन सकते हैं।
6. जिस दिन कल्याणक नही है, उस दिन कम से कम नवकारसी एवं चौविहार तो जरुर करे ।
7. बाहर के अभक्ष्य अनंतकाय, कंदमूल, हॉटल, बेकरी आदि सभी चीजों का त्याग करे।
8.उपरोक्त नियमों मे और पोईन्ट में कोई भी फेरबदल करने का अधिकार सिर्फ शालिभद्र ग्रुप के पास रहेगा।
1. Devotees of all ages, boys and girls can join this tap.
2. At least 20 mala of all these Kalyanak will have to be counted on the same day (if less is counted then complete the remaining garlands on the next day only).
3. On the day of Kalyanak, do Jinpuja, Chaityavandan/Guruvadan and as much Samayik as possible
4. If possible, do as much dharmik reading as possible.
5. On days when there is no kalyanak, at least do Navkarsi and Chauvihar
6. Give up all the non-edible things like Ananthakaya, Kandamool, Hotel, Bakery etc. from outside.
7. Only Shalibhadra Group will have the right to make any changes in the above rules and points.
लाभार्थी परिवार
मातुश्री हीरालक्ष्मी खांतिलाल शाह
(चंदन परिवार) के जय जिनेन्द्र।
registor for kalyanak tap 3
bottom of page